Suresh Raina picks CSK player Ravindran Jadeja & Bravo as his quarantine partners | वनइंडिया हिंदी

2020-05-30 2,829

Suresh Raina picks CSK player Ravindran Jadeja & Bravo as his quarantine partners. Suresh Raina has been active on social media amid this lockdown due to the outbreak of coronavirus. He has poured his heart out in every conversation. Recently the star Chennai Super Kings cricketer picked his quarantine partners and there is no name of MS Dhoni in the list.

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस की वजह से अधिकतर देशों में लॉकडाउन लागू है। भारत में इस लॉकडाउन को लागू हुए दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इसकी वजह से क्रिकेटर्स खेल से दूर अपनी फैमिली के संग टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस समय अधिकतर क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर लाइव सेशन के जरिए अपने फैन्स से मिलते हैं। इस दौरान उनके अधिकतर फैन्स ये सवाल जरूर पूछते हैं कि आपका फेवरेट क्वारंटाइन पार्टनर कौन है।

#SureshRaina #SureshRainaQuarantinePartner #RavindraJadeja